Jugadu kamlesh Shark Tank India : Jugadu kamlesh Audition Pitch for Shark Tank India | jugadu Product for Farmer Business | कामलेश का प्रोडक्ट | Jugadu kamlesh Shark Tank India
हम हमेशा से देखा है की सच्ची और ईमानदारी हमेशा साथ देती है, और कुछ इसी प्रकार से Jugadu kamlesh Audition Pitch for Shark Tank India में देखने को मिला है, Shark Tank India में कई बड़ी हस्तिया मौजूद रहती है जो इन्वेस्टमेंट करने के लिए बहुत ही सोच समझ कर कम्पनियों में इन्वेस्ट करते है, सभी इन्वेस्टर द्वारा इस साल भारत में एक शो का शुभाम्भ किया गया और इस शो का नाम रखा गया Shark Tank India जो की पूरी दुनिया में मशहूर है |
Shark Tank India में हिस्सा लेने के लिए करीब 5 हजार आवेदन किये गए थे जिसमे से सिर्फ 178 entrepreneur को ही भाग लेने का मौका मिला था और उन्ही में से एक entrepreneur Kamlesh भी थे जिन्हें लोग Jugadu kamlesh के नाम से जानते है जोकि माहाराष्ट के मालेगाव से करीब 20 किलोमीटर की की दूरी पर देवरपाटे नाम के एक गाँव में निवास करते है और Jugadu kamlesh के किसान है जो आज एक पोपुलर entrepreneur के नाम से जाने जाते है |
Jugadu kamlesh Shark Tank India
Jugadu kamlesh इस साल भारत में आयोजित कार्यक्रम Shark Tank India में भाग लेने के लिए मुंबई पहुचे और Shark Tank India में एक entrepreneur के रूप में उपस्थित हुए जहा उन्होंने अपने द्वारा बनाए गए एक उपकरण को सभी शार्क को दिखाया और उसके स्तेमाल की जानकारी दी की यह उपकरण किस कार्य के लिए बनाया गया है, जब सभी को पता चला है की जुगाडू कमलेश और उसके दोस्त नरु ने एक ऐसी गाड़ी बनाई है जिसे किसान खेत के (दवाई, बुवाई, और माल की सप्लाई आदि कार्य इस मशीन से किये जा सकते है |
Jugadu kamlesh ने अपने प्रोदुस्त को सभी शार्क के सामने रखा और करीब 10 लाख रूपए की मांग की जिससे वह अपने बिजनेस को और आगे बड़ा सके और अपने माल की सप्लाई कर सके | जहा सभी 6 शार्क ने इस बिजनेस में इवेस्ट करने से मना कर दिया लेकिन वही Jugadu kamlesh की बात सुनकर और उनके हुनर की कद्र करते हुए Lenskart के founder and CEO Peyush Bansal ने जुगाडू कमलेश को 30 लाख का ऑफर दिया और कमलेश ने यह ऑफर लेते हुए उनके साथ अपने बिजनेस को आगे बढाने के लिए हाथ मिला लिया |